Skip to main content

अटल पेंशन योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म / आवेदन / चार्ट और पात्रता Atal Pension Yojana – APY

 अटल पेंशन योजना में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद होने वाले आर्थिक संकट से अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। पहले अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana Online Registration) का नाम स्वावलंबन सह – अंशदायी पेंशन योजना था। एपीवाई योजना का ऑनलाइन आवेदन (Atal Pension Yojana Apply Online Form) करने के लिए आप enps.nsdl.com पोर्टल पर जा सकते हैं या फिर नीचे दी गई प्रक्रिया को देख सकते हैं। इसके अलावा आप अंशदान व पेंशन चार्ट (Atal Pension Yojana Contribution Chart), स्टेटमेंट (Atal Pension Yojana Statement), पेंशन अमाउंट कैल्कुलेटर (Atal Pension Yojana Amount Calculator) देख सकते हैं। अटल पेंशन योजना (APY) सबसे बड़ी खास बात यह है की अगर किसी भी कारणवश व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का लाभ मिलता रहेगा मतलब व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है।

अटल पेंशन योजना – जरूरी पात्रता व शर्तें  एपीवाई या नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ नियम व शर्तों के साथ पात्रता (Atal Pension Yojana Eligibility & Conditions) भी रखी है जिसमें अग र कोई व्यक्ति योग्य निकाल जाता है तभी वह इस योजना का लाभ ले सकता हैं। जिसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं:

  • सभी आवेदक भारत देश के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • सभी आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • एपीवाई योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा।
  • अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं।
  • इसके अलावा अगर किसी आवेदक को अंशदान देने में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो वह साल में एक बार अमाउंट की राशि घटा सकता है।

आधिकारिक पोर्टल आवेदक को सबसे पहले अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (APY Online Registration) करने के लिए आधिकारिक पोर्टल enps.nsdl.com पर जाना होगा।

अटल पेंशन योजना होम पेज  वेबसाइट के मुख्य पेज पर “National Pension System” के बटन पर क्लिक करके ‘Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन Direct Link

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन | Atal Pension Yojana Online Subscriber Registration

https://enps.nsdl.com/eNPS/OnlineSubscriberRegistration.html?appType=main

आधार कार्ड नंबर वेरीफ़ीकेशन  जिसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और OTP भर कर “Continue” के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म
Continue के बटन पर क्लिक करके आपकी स्क्रीन पर अटल पेंशन योजना अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।


Information Needs to Fill in Atal Pension Scheme Form
इस एपीवाई योजना एप्लिकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है।

Documents Upload Page
उसके बाद पेंशन राशि के लिए अंशदान और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करके आगे बढ़ना है।
अटल पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन (APY Online Registration) पूरा होने के बाद बैंक द्वारा आपको पेरमानेंट रिटायरमेंट नंबर जारी कर दिया जाएगा। जो एक तरह से आपका रिफ्रेन्स या रजिस्ट्रेशन नंबर की तरह काम करेगा आप उसे सेव करके भी रख सकते हैं। इसके अलावा पीएम वय वंदना योजना से जुड़ी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहाँ करना है इसकी जानकारी देख सकते हैं।
अटल पेंशन योजना अंशदान जुर्माना
अटल पेंशन योजना के तहत अंशदान में देरी से योगदान होने पर बैंकों द्वारा जुर्माना लिया जाता है जो राशि के हिसाब से इस प्रकार है:
100 रुपये प्रति माह के योगदान पर 1 रुपए जुर्माना
101 से 500 के बीच 2 रुपए प्रतिमाह
501 से 1,000 रुपये के बीच योगदान के लिए प्रति माह 5 रुपये
1,001 से ऊपर रुपये की राशि पर 10 रुपए प्रतिमाह जुर्माना बैंक लेते हैं
APY चार्ट / योगदान कैलक्यूलेटर

एपीवाई योजना (Atal Pension Yojana Contribution Chart) को लोगों के लिए 6 भागों में बांटा गया है, आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसे लोग जो आयकर (Income Tax) के दायरे में आते हैं, सरकारी इम्प्लाई हैं या फिर पहले से ही EPF, EPS जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं वे अटल पेंशन योजना (APY) का हिस्सा नहीं बन सकते। 

रिटायर होने के बाद जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको APY में कुछ सालों तक ही निवेश करना होता है। आपके निवेश के साथ ही सरकार भी अटल पेंशन योजना (APY) में अपनी ओर से भी अंशदान देती है।
प्रवेश की आयुयोगदान वर्षों में1,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन2,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन3,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन4,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन5,000 रुपए प्रतिमाह गारंटीयुक्त पेंशन
18424284126168210
19414692138183224
204050100150198248
213954108162215269
223859117177234292
233764127192254318
243670139208277346
253576151226301376
263482164246327409
273390178268356446
283297194292388485
2931106212318423529
3030116231347462577
3129126252379504630
3228138276414551689
3327151302453602752
3426165330495659824
3525181362543722902
3624198396594792990
37232184366548701087
38222404807209571196
392126452879210541318
402029158287311641454

अटल पेंशन योजना – अभिदाता अंशदान राशि में कर सकते हैं बदलाव
पीएफआरडीए ने हाल ही में एक नई अधिसूचना जारी करी है जिसमें यह कहा गया है कि 1 जुलाई 2020 से एपीवाई योगदान राशि संबंधित अंशधारक के बचत खाते से स्वत: कटनी शुरू हो गयी है। कोविड-19 महामारी के कारण योगदान राशि जमा करने पर 30 जून तक के लिये रोक लगायी गयी थी। मौजूदा व्यवस्था के तहत अगर एपीवाई योगदान अप्रैल-अगस्त 2020 के बीच लंबित है, वह 30 सितंर तक अंशधारकों के बचत खातों से 30 सितंबर तक स्वत: कट जाएगा और उसके लिये जुर्माना स्वरूप कोई ब्याज नहीं देना होगा।
इसके अलावा आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार नियामक ने सभी बैंकों से साल में कभी भी एपीवाई अंशधारकों के आग्रह के अनुसार पेंशन राशि को घटाने-बढ़ाने के बारे में कदम उठाने को कहा है। यह व्यवस्था एक जुलाई से प्रभाव में आ गयी है। पीएफआरडीए के अनुसार हालांकि अंशधारक वित्त वर्ष में केवल एक बार पेंशन योजना में बदलाव कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक पंजीकृत हैं।

अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट चेक, डाउनलोड ऑनलाइन


APY Transaction Statement View (e-PRAN)
ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप PRAN और बिना पीआरएएन नंबर के अपना स्टेटस (Atal Pension Yojana Online Statement Check & Download) देख सकते हैं।

References

— अटल पेंशन योजना की अन्य जानकारी व दिशा-निर्देश
— अटल पेंशन योजना आयकर से संबंधित जानकारी
— शिकायता या सुझाव आप इस npscra.nsdl.co.in पोर्टल पर दे सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

UIDAI Aadhaar Services – How To Generate Virtual ID Number at uidai.gov.in

 The Unique Identification Authority of India (UIDAI) has introduced a valuable offering known as the 16-digit Virtual Identity (VID) Number for all residents. With this development, individuals will no longer be required to divulge their 12-digit Biometric Identification Number or Aadhaar Number in various situations. Instead, they can easily generate or retrieve their VID through the UIDAI Portal and utilize it for any necessary purposes. The Virtual ID will serve as a replacement for the Aadhaar Number in processes involving authentication and Know Your Customer (KYC) requirements. This innovative UIDAI Aadhaar Service is designed to enhance the privacy and security of the Aadhaar Database, providing individuals with added confidence in their personal information. The 16-digit Virtual ID serves as a protective barrier within the Aadhaar Database, addressing the privacy apprehensions of the populace. Individuals can employ this Aadhaar Service for activities such as acquiring a new S

ई-बुक क्या है? eBook कैसे लिखे और बनाये? Information About eBook In Hindi

  eBook क्या होता है? What is an eBook? दोस्तों जैसे की नाम से ही पता चलता है। कि ये एक बुक होती है। लेकिन ये कैसी बुक होती है। eBook का पूरा नाम  electric book होता है। आप इसे pdf भी कह सकते है। इस तरह की book एक इलेक्ट्रोनिक book होती है , जिसे केवल आप मोबाइल या कंप्यूटर पर ही पढ़ सकते है। ई-बुक की कोई print कॉपी नहीं होती है। लेकिन यदि आप चाहे तो ऐसे प्रिंट भी कर सकते है।  जिस तरह बुक का कोई न कोई लेखक और owner होता है। उसी तरह ई-बुक का भी कोई लेखक और कोई न कोई owner होता है। ईबुक बिलकुल बुक की तरह ही होती है। यहां पर मैं आपको बता दूं कुछ लोग पीडीऍफ़ और ई-बुक में भ्रमित रहते है। वो समझते है कि ई-बुक और पीडीऍफ़ अलग अलग होती है। लेकिन ये सच नहीं है। पीडीऍफ़ और ई-बुक दोनों एक ही चीज़ होती है  computer और मोबाइल का use दिन पर दिन बढ़ रहा है। जिससे eBook की भी डिमांड बढ़ती जा रही है। इस्ससे आपको ये फायदा है कि आपको भरी भरकम किताब धोना नहीं पड़ता है। और न ही उनकी सुरक्षा ही करनी होती है। और आप जब चाहे जहा चाहे वहां पर eBook रीड कर सकते है। ई-बुक क्या है? eBook कैसे लिखे और बनाये? Information Abou

BPAS Portal Karnataka – Online Land and Building Plan Approval System (LBPAS)

 Online BPAS Portal Karnataka is now functional at onlinebpas.in/KA/Index.aspx. For the first time in India, Karnataka govt. has taken a new step towards Online Land and Building Plan Approval System (LBPAS). Karnataka govt. has achieved a new milestone by launching a hassle free land and building plan approval system i.e BPAS Karnataka. Now people will be able to get online building plan approval, online layout approval and online change of land use approval with LBPAS system. With the introduction of LBPAS, Urban Development Department of Karnataka has initiated a transparent procedure in the approval of land and building plan. Online BPAS Portal Karnataka will ensure faster and hassle free service to the citizens of the state. The auto plan BPAS Karnataka portal for LBPAS will reduce delay as there is no human intervention and will build confidence along with ensuring transparency. Karnataka Online Land & Building Plan Approval System (LBPAS) Features Here are the important feat