UP Bijli Bill Online Mobile Se Dekhne Ka Best Tarika : दोस्तों, हममें से अधिकतर लोग घर बैठे ही मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये अपना Bijli Bill Check Karna चाहते हैं। लेकिन जानकारी न होने की वजह से उन्हें अपने क्षेत्र के विद्धुत उपकेंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुये, आज हम उत्तरप्रदेश में घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का Best तरीका आप सबको बताने जा रहे हैं। Bijli Bill Check Online in UP का प्रोसेस बहुत ही आसान है। यूपी में आप उत्तरप्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा UPPCL के आधिकारिक ऐप को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा UP Electricity Bill को आप Paytm, PhonePe App को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में इनमें से कोई भी एक ऐप मौजूद है तो आप ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करते हैं का तरीका आसानी से समझ जाएंगें।
Bijli Bill Check UP के लिये अपना Account No / Account ID कैसे पता करें
How to find Bijli bill account no or Account ID : जब हम किसी मोबाइल ऐप अथवा UPPCL की वेबसाइट पर Electricity Bill जमा करने अथवा चेक करने के लिये जाते हैं।
तो बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस के दौरान हमसें Account No / Account ID इंटर करने को बोला जाता है। बिना इस नंबर के हम अपना बिजली बिल नहीं देख सकते हैं।
इसलिये Account No / Account ID हमें हर हाल में प्राप्त करनी होती है। इस अकाउंट नंबर को पाने के कुछ तरीके हैं। जिनके बारे में आपको नीचे क्रम से बताया जा रहा है। कृप्या ध्यान से पढ़ें।
- आपके पुराने बिजली बिल में कनेक्शन नंबर होता है। यही आपको Account No है।
- यदि आपके पास पुराना बिजली बिल नहीं है तो आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके भी अपना एकाउंट आईडी जान सकते हैं।
- आप अपने नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर भी अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
UPPCL वेबसाइट से यूपी बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill Status from UPPCL Official Website?
ऊपर बताये गये तरीके को देख कर आप समझ ही गये होंगें कि यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखना कितना आसान है। अब हम आपको बिजली बिल UP देखने का एक अन्य तरीका बताने जा रहे हैं।
तो चलिये अब हम यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने का स्टेप by स्टेप तरीका करने का तरीका पता करते हैं।
यूपी बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बिजली अकाउंट नंबर
- इंटरनेट कनेक्शन
- और पेमेंट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग अथवा पेटीएम यूपीआई आदि।
उत्तरप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें?
Bijli Bill Status Uttar Pradesh चेक करने के लिये आपको सबसे पहले uppcl की आधिकारिक वेबसाइट www.uppclonline.com पर जाना होगा।
- अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आप यहाँ पर भी क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें। वैसे ही आप उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
- इस पेज पर आपको ऑनलाइन भुगतान वाले सेक्शन में Insta Bill Payment का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिये यहां आपको अपना Account No. डालना है।
- यहां पर आपको संक्षिप्त में आपके बकाया बिजली बिल का विवरण प्राप्त हो जाएगा। जिसमें आपका अकाउंट नंबर, बकाया धनराशि, नाम और बकाया धनराशि भुगतान करने की अंतिम तिथि की जानकारी मिलेगी। साथ ही आपको ऊपर Pay Now का बटन भी मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप यहीं से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
- साथ ही यदि आप अपना बिजली बिल पूरी डिटेल्स में देखना चाहते हैं। तो आप View Bill पर क्लिक करके पूरी डिटेल्स में अपने बिजली बिल का विवरण चेक कर सकते हैं।
फोन पे ऐप पर यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check the UP Bijli bill on the Phone Pay app?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App डाउनलोड करके रजिस्टर कर लें।
- इसके बाद ऐप ओपन कीजिये।
- होमपेज पर आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Billers का चयन करें। ध्यान रहे आप जिस राज्य में रहते हैं आपको उसी राज्य का Billers का चयन करना होगा।
- अब Next Step में आपको Business Partner Number (BP) Fill करने को बोला जाएगा। आप यहां अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर होगा। जिसे प्राप्त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
- आप BP नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- बिजली नंबर सबमिट करने पर फोनपे ऐप आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। यदि आप रिमांइडर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Yes पर क्लिक कर सकते हैं। अन्यथा इसकी कोई आवश्यक्ता नहीं है।
- इतना करते ही आपको अपना यूपी बिजली बिल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो तुरंत इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं
Paytm से यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill from Paytm?
(Electricity) Bill Online Check करने के लिये सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Paytm App डाउनलोड करें। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और पेटीएम ऐप सर्च करें।
- पेटीएम ऐप सर्च करने के बाद उसे अपने फोन में इंस्टॉल करें।
- Paytm App Open करें।
- इतना करते ही एक पॉप अप खुलेगा और उसमें आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप Electricity पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- यहां आप सबसे पहले Electricity Boards का चयन करें।
- अपने प्रदेश का चुनाव करें।
अपने राज्य एंव क्षेत्र में पॉवर सप्लाई करने वाली कम्पनी को सेलेक्ट
- फिर चुने हुये प्रदेश के बोर्ड का चयन करें। उदाहरण के लिये हम Uttar Pradesh Power Corporation Ltd. (UPPCL) का चयन कर रहे हैं।
- इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- Next Page पर पहुंचते ही आपको अपने जिले के प्रकार का चुनाव करना है। आप क्लिक करें और पॉप अप में दिखाई पड़ रहे विकल्पों में से किसी एक का चयन करें। हम यहां Urban – RAPDRP / Smart Meters पर क्लिक कर रहे हैं।
- इसके बाद आपको अपनी Account ID डालने को बोला जाएगा।
- एकाउंट आइडी आपको अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय से प्राप्त होगी। इसे आप अपने यूपी बिजली बिल से भी Find कर सकते हैं।
- एकाउंट आईडी नमूना देखने के लिये आप View Sample Bill पर क्लिक कर सकते हैं।
- अकाउंट आईडी डालने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने आपके UP Bijili Bill की पूरा बकाया राशि विवरण सामने आ जाएगा। अब यदि आप अपना बिल जमा करना चाहते हैं तो आप पेटीएम अकांउट के जरिये बिल का पेमेंट कर सकते हैं।UPPCL से बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें? How to check electricity bill status from UPPCL?
Comments
Post a Comment