विद्यालय में बच्चे की परफार्मेंस कैसी है? वह कैसी प्रगति कर रहा है? स्कूल में शिक्षक व्यवस्था कैसी है? यह सवाल अमूमन हर अभिभावक के मन में खड़े होते हैं। कुछ लोग बाकायदा स्कूल जाकर इस बात का पता लगाते हैं या टीचर, पैरैंट मीटिंग के भरोसे रहते हैं। इस तरह की स्थिति देखते हुए राजस्थान सरकार शाला दर्पण shaladarpan वेब पोर्टल लेकर हाजिर हुई है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी पोर्टल के बारे में क्रमवार जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
शाला दर्पण (shaladarpan) क्या है?
दोस्तों, इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, सबसे पहले आपको बताते हैं कि शाला दर्पण क्या है? आपको बता दें कि शाला दर्पण (shaladarpan) एक वेब पोर्टल है। शाला दर्पण वेब पोर्टल (rajshaladarpan.nic.in) की शुरुआत राजस्थान सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से की गई है। एनआईसी का इसके निर्माण में तकनीकी सहयोग है। यह वेब पोर्टल सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को मोबाइल के माध्यम से शिक्षण सामग्री का एक्सेस प्रदान करता है।
इस वेब पोर्टल के जरिए माता-पिता सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे अपने बच्चे की प्रगति से जुड़े अपडेट हासिल कर सकते हैं। एक वाक्य में कहें तो यह वेब पोर्टल मुख्य रूप से शिक्षकों, अभिभावकों तथा छात्रों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करता है। मोटे तौर पर इसका मुख्य उद्देश्य बच्चे के माता-पिता को बच्चे की प्रगति, विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था तथा शिक्षकों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस पोर्टल पर विद्यालय वार स्वीकृत पद विषयों समेत, इन स्वीकृत पदों पर कार्यरत सभी कार्मिकों का ब्योरा भी दिया गया है
शाला दर्पण वेब पोर्टल से जुड़ी खास खास बातें-
दोस्तों, अभी हमने आपको बताया कि शाला दर्पण क्या है। आइए अब आपको इस वेब पोर्टल से जुड़ी खास खास बातों की जानकारी देते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
सबसे पहली बात-राजस्थान सरकार के मानव संसाधन विभाग द्वारा शुरू किये गए इस पोर्टल का लाभ राजस्थान में कोई भी व्यक्ति ले सकता है।
इस पोर्टल के माध्यम से छात्र के माता-पिता अपने पाल्य की प्रगति के विषय में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस वेब पोर्टल पर प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन प्रदान करने वाले सभी स्कूल, स्टूडेंट्स एवं एकेडेमिक्स का सारा data उपलब्ध है।
शाला दर्पण वेब पोर्टल के जरिए स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की जानकारी मिल सकेगी, जिससे user के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
शाला दर्पण वेब पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें-
सबसे पहले आपको शाला दर्पण (Shala Darpan) की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा।
इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। आपको वेबसाइट के होमपेज पर आपको लागिन (Login) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
आगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहां login करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा। यहाँ आपको अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
इसके पश्चात कैप्चा (captcha) कोड को भरकर login के option पर क्लिक करना होगा।
घर बैठे स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारी कैसे लें-
दोस्तों, आइए अब आपको बता दें कि आप घर बैठे स्कूल-कालेज से जुड़ी जानकारी कैसे हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसकी एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके कुछ steps आपको follow करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-
सबसे पहले शाला दर्पण (Shala Darpan) की आधिकारिक वेबसाइट (official website)
rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। यहां अपनी login ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके वेब पोर्टल में login कर लें।
यहां होम पेज पर आपको Citizen Window का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
यहां आपको Search School, Students Reports, Staff Reports जैसे विकल्प दिखाई देंगे। -आपको जिस संबंध में जानकारी हासिल करनी है उस option पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार आप द्वारा चाही गई समस्त जानकारी आपके सामने होगी
इस पोर्टल के जरिए अभिभावकों की एक यह मुश्किल हल हो जाएगी कि उन्हें स्कूल संबंधी सूचना या जानकारी हासिल करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। इसके साथ ही बच्चे की progress report जानकर वे यह तय कर पाएंगे कि उनका पाल्य अच्छी शिक्षा पा रहा है या नहीं। वे उससे संबंधित संस्था में ही रखे या फिर उसमें बदलाव की आवश्यकता है। वे विभिन्न स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर उनकी तुलना कर सकेंगे। वे स्कूल में सुधार को लेकर अपने सुझाव भी दे सकते हैं
इस तरह से जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि यह पोर्टल शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भी एक कड़ी के तौर पर काम करेगा। इससे शिक्षा विभाग का भी काम आसान होगा। सारी जानकारी एक क्लिक पर सामने होगी। लिहाजा सभी पक्षों के समय की बचत होगी। सारा data online होने से विभाग पर फाइलों का बोझ घटेगा और सिस्टम में पारदर्शिता रहेगी, जो कि एक बहुत बड़ा लाभ है।
शाला दर्पण मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें
साथियों, वेब पोर्टल के साथ ही शाला दर्पण mobile app भी launch किया गया है। आप इसे download करके भी सरकारी विद्यालयों, शिक्षकों आदि की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं। इसे download करने की process बेहद आसान है-
सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
इसके पश्चात आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको सर्च बार में shaladarpan app लिखकर search करना होगा।
यहां आपके सामने शाला दर्पण मोबाइल ऐप का icon दिखने लगेगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने Install का option आएगा। आपको इस पर click करना होगा।
इस तरह आपके मोबाइल में शाला दर्पण मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
एक बार यह मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसके जरिए आसानी से login कर सकते हैं
शाला दर्पण वेब पोर्टल पर फीडबैक कैसे दर्ज करें-
Shaladarpan वेब पोर्टल इसके users के लिए मददगार है या नहीं? इसमें और क्या सुधार किए जाने चाहिए? इसमें दी गई जानकारी कितनी लाभप्रद है? यदि इसी तरह की कोई प्रतिक्रिया आपके मन में है तो पोर्टल पर आसानी से अपना फीडबैक (feedback) भी दर्ज कराया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
फीडबैक दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको citizen window के option पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको suggestion of citizens का option दिखाई देगा।
आपको इस option पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस आदि सही सही भरनी होगी।
इतना करने के बाद आपको submit के option पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप बेहद आसान तरीके से अपना फीडबैक दें सकेंगे।
शाला फॉर्म फॉर्मेट कैसे डाउनलोड करें-
मित्रों, अब आपको बताते हैं कि आप शाला दर्पण format किस तरह download कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
यहां होम पेज पर आपको menu में download format के option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
इस पेज पर आपके सामने download फॉर्म की पूरी सूची दिखने लगेगी। आप इस सूची में से अपनी जरूरत को देखते हुए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। ये फार्म इस प्रकार से हैं-
विद्यालय एसडीएमसी की ओर से 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने के लिए आवेदन का फार्म- प्रपत्र 14
विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के संबंध में फार्म- प्रपत्र 15
विद्यालय प्रोफाइल फार्म- प्रपत्र 11
विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी फार्म- प्रपत्र 12
विद्यालय एवं संस्था के प्रधान संबंधी सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाइल)- प्रपत्र 1
विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचना-प्रपत्र 13
विद्यार्थी विस्तृत विवरण सूचना- प्रपत्र 9
विद्यालय समेकित सूचना- प्रपत्र 2
बजट मद के अनुसार स्वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण- प्रपत्र 3A
विद्यालय के अन्य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्वीकृत पद के अलावा)- प्रपत्र 3B
कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकन सूचना- प्रपत्र 4
कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टी- प्रपत्र 5
संकायवार विषय चयन- प्रपत्र 6
11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय (ऐच्छिक विषय) चयन- प्रपत्र 7
विद्यालय में कंम्प्यूटर और इंटरनेट सुविधा- प्रपत्र 8
व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र (शिक्षा विभाग के समस्त कर्मियों के लिए) -प्रपत्र 10
शाला दर्पण पोर्टल पर संपर्क सूची (contact list) कैसे देखें-
दोस्तों, अब आपको बताते हैं कि आप shaladarpan पर contact list कैसे देख सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
यहां आपको contact help support के option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
इस पेज पर आपको सभी अधिकारियों की contact information दिखाई देगी।
यहां दी गई contacr information के जरिए आप संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
शाला दर्पण से जुड़ी जानकारी चाहिए तो हेल्पलाइन की भी मदद लें सकते हैं-
दोस्तों, आपको बता दें कि यदि शाला दर्पण के संबंध में आप कोई अन्य जानकारी चाहते हैं या आपको इसे लेकर किसी सहायता की दरकार है तो आप 01412700872 और 01412711964 दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो ईमेल के माध्यम से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ईमेल का पता है- rmsaccr@gmail.com और rajssashaladarshan@gmail.com
शाला दर्पण से जुड़े सवाल जवाब
Shaladarpan वेब पोर्टल किस सरकार की पहल है?
इस वेब पोर्टल को राजस्थान सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने शुरू किया है।
Shaladarpan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस क्या
shaladarpan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है- rajshaladarpan.nic.in
Shaladarpan वेब पोर्टल से अभिभावकों को क्या लाभ है?
इस वेब पोर्टल के माध्यम से वे अपने पाल्य की शैक्षिक प्रगति पर नजर रख सकते हैं।
Comments
Post a Comment