Skip to main content

Posts

सातवां वेतन आयोग क्या है? 7th Pay Commission In Hindi | सातवां वेतन आयोग लाभ, उद्देश्य

  वेतन आयोग का गठन सन 1946 में किया गया था। लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय समय पर वेतन आयोग में संसोधन किया जाता रहा है। जिसे अलग अलग नाम से जाना जाता है। इसी कड़ी में  7th Vetan Ayog  को वर्ष 2014 में गठित किया गया था।  इस वेतन के लागू होते ही सबसे ज्यादा फायदे उन सरकारी कर्मचारियों को होगा। जिनकी महीने के सालाना आय अन्य सभी सरकारी महकमों के मुकाबले काफी कम थी। अब सरकारी न्यूनतम सैलरी में इजाफा कर के उसे 18000 रूपए कर दिया गया है। यानी कि अब सरकारी कर्मचारी का महीने का वेतन कम से कम 18000 तो पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मै क्सिमम सैलरी को भी बढ़ाया गया है। सातवें वेतन आयोग के तहत अब अधिकतम सैलरी दो लाख ढाई हजार रूपए कर दी गयी है।  इंक्रीमेंट में भी बढ़ोतरी कि गयी है। कर्मचारियो को हर साल तीन फीसदी के साथ इंक्रेमेंट बढ़ा कर सैलरी दी जाएगी।  सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ सातवें वेतन का लाभ पैंशनर्स को भी मिलेगा। पैंशनर्स के स्थाई मेडिकल भत्ते को बढ़ा दिया गया है। जहां पहले इन्हे 500 रूपए दिए जाते है। वहीं अब 1000 रूपए दिए जाया करेंगे साथ ही 100 प्रतिशित विकल

किसान विकास पत्र क्या है? KVP ब्याज दर, नियम | Kisan Vikas Patra In Hindi

  भारत के नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली लघु बचत योजनाओं में से  Kisan Vikas Patra (KVP​)     किसान विकास पत्र एक प्रकार का सरकारी बांड है। जो कि अन्य निवेश पत्रों की तरह ही होता है। आप  इन प्रमाणपत्रों  की कीमत अदा करके अपने पैसे गवर्नमेंट के पास जमा कर सकते हैं। आप जितना पैसा  इन प्रमाण पत्रों में के द्वारा सरकार के पास जमा करते हैं। उस से 2 गुना पैसा एक निर्धारित अवधि के बाद गवर्नमेंट आपको वापस कर देती है।  एक महत्वपूर्ण योजना है।  इस योजना के अंतर्गत उच्च ब्याज दर का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।   2011 में सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी थी। 2 014 में इसे फिर से पूर्ण रुप से लागू कर दिया गया है।  यह योजना खासतौर पर देश के ग्रामीण और छोटे टाउन एरिया में रहने वाले लोगों के लिए लाभदायक है  इस समय सरकार द्वारा किसान विकास पत्र 1000 , 5000 , 10000 और ₹50000 की कीमत के उपलब्ध हैं। आप अपने निवेश की क्षमता और सुविधा के अनुसार किसी भी कीमत का किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आप कम से कम ₹1000 का निवेश कर सकते हैं। और जैसे ही आप इस अवधि को पूरा करते हैं। आप की धनराशि दोगुन

15 अगस्त से जुड़ी 17 रोचक बातें Aug 15, Independence Day

पंद्रह अगस्त भारत के अलावा तीन अन्य देशों का भी स्वतंत्रता दिवस है. दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त, 1945 को आजाद हुआ। ब्रिटेन से बहरीन को 15 अगस्त, 1971 को आजादी मिली थी और फ्रांस ने कांगो को 15 अगस्त, 1960 को स्वतंत्र घोषित किया था। महात्मा गांधी उस दिन दिल्ली से हजारों किलोमीटर दूर बंगाल के नोखली में थे, जहां वे हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच हो रही सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए अनशन कर रहे थे। जब देश को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली, तो वे इसके जश्न में शामिल नहीं हुए थे।  भारत के स्वाधीनता आंदोलन का नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था। जब तय हो गया कि भारत 15 अगस्त को आजाद होगा, तो जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महात्मा गांधी को एक पत्र भेजा। इस पत्र में लिखा था, '15 अगस्त हमारा पहला स्वाधीनता दिवस होगा। आप राष्ट्रपिता हैं, इसमें शामिल हो अपना आशीर्वाद दें।' गांधीजी ने इस पत्र का जवाब भिजवाया, 'जब कलकत्ता में हिंदु-मुस्लिम एक दूसरे की जान ले रहे हैं, ऐसे में मैं जश्न मनाने के लिए कैसे आ सकता हूं। मैं दंगा रोकने के लिए अपनी जान दे दूंगा। जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिह

नींबू के 14 फायदे, उपयोग और नुकसान – All About Lemon (Nimbu) in Hindi

 छोटा सा दिखने वाला नींबू औषधीय गुणों का खजाना है। इसके रस का इस्तेमाल जायकेदार व्यंजनों से लेकर कई तरह की रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स बनाने के लिए किया जाता है। भले ही नींबू स्वाद में खट्टा हो, लेकिन नींबू के फायदे कई हैं। नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। यही कारण है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम न सिर्फ नींबू के गुण बताएंगे बल्कि नींबू का उपयोग किन-किन तरीकों से किया जा सकता है, यह जानकारी भी साझा करेंगे। इस लेख में नींबू के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में ही विस्तार से बताया गया है। आइए, इस लेख के जरिए जानते हैं नींबू के बारे में कुछ खास नींबू के औषधीय गुण-  नींबू खासतौर पर अपने खट्टे रस के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण मौजूद हैं।  1 यह विटामिन-सी से भरपूर होता है। इसके साथ ही इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं 2 इसके अलावा, यह एंटी-कैंसर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भी समृद्ध है। वहीं, यह रक्त को साफ करने और अस्थमा की स्थिति में भी उपयोगी हो सकता है   वजन कम करने के लिए नींबू के फायदे अगर कोई वजन

एल आई सी पालिसी सरेंडर कैसे करें? LIC Policy Surrender Form Download नियम

  LIC से सबंधित अनेक नियम कायदे बनाये गए हैं। जिनका पालन करना हर अधिकारी और बीमाकर्ता का मुख्य कर्तव्य होता है। इसी श्रेणी में इस लेख के माध्यम से जानेंगे। कि कैसे अपनी  LIC Policy Surrender  किया जा सकता है  एल आई सी पालिसी के अंतर्गत जितने भी बीमे करवाएं जाते हैं। वह बीमकर्ता के बजट के अनुसार होते हैं। व अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी बीमे के लिए आवेदन कर सकता है। इन पॉलिसियों में अनेक प्रकार के बीमे होते हैं। जैसे गंबीर बीमारी पर कोई Policy या किसी सड़क दुर्घटना से संबंधित Policy इसी प्रकार अन्य कई पॉलिसियां भी होती हैं। जिनके लिए बिमा कर्ताओं को तय महीनों या सालों के अनुकूल प्रीमियम के रूप में धनराशि LIC के दफ्तर में जमा करवानी पड़ती है। या फिर ऑनलाइन भी जमा करवाई जा सकती है।  आप एक ही समय पर दो या दो से अधिक पॉलिसियां करवा सकते हैं। पर आप को इसके लिए समय समय पर प्रीमियम का मैचुरिटी तारीख तक भुगतान करना चाहिए। आप Policy करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि आप जो भी Policy करवा रहे हैं। क्या वह आप उस से जुडी किश्तों को तय सीमा तक दें पाएंगे। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं। तो आप को भ

यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम आवेदन प्रक्रिया, तिथि, फीस | Up Board Supplementary Form Apply Online

UP बोर्ड ने छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने को online आवेदन का मौका मुहैया कराया है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के लिए online आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है।  कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के लिए परीक्षार्थियों के आवेदन शुरू हो गए हैं। प्रक्रिया पांच अगस्त को शुरू हो चुकी है, जो कि आने वाली 20 अगस्त तक चलेगी। कहने का अर्थ यह है कि परीक्षार्थी 20 तक कम्पार्टमेंट एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की यही तिथि निर्धारित की गई है।  यदि आप 10वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो उसके लिए फीस 256.50 रुपए रखी गई है। वहीं, यदि आप 12वीं के यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 306 रुपए बतौर फीस चुकाने होंगे।  प्रधानाचार्य की ओर से इनका चालान बनवाकर कोषागार में फीस जमा कराई जाएगी। इसके पश्चात छात्र नियत तिथि पर कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के हकदार होंगे। उन्हें इस संबंध में अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क में रहना हो

ऑनलाइन यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र कैसे बनाएं? How to apply for UP income, caste, residence certificate online?

  अब आप बिना किसी ऑफिस के चक्कर काटे घर बैठे आसानी से यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। इसके साथ ही आय , जाति एंव निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कोई ज्यादा समय भी नहीं लगता है। 1 हफ्ते के अंदर आपका प्रमाण पत्र आपको आपको प्राप्त हो जाता है।  यदि आप खुद अपने आप यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for UP income, caste, residence certificate पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड , वोटर ID कार्ड , बिजली का बिल राशन कार्ड की फोटोकॉपी स्वप्रमाणित घोषणा पत्र वेतन भोगी होने की स्थिति में वेतन पर्ची पासपोर्ट साइज़ फोटो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx  पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं। यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं। तो सबसे पहले आपको अपना यहां एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आप न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करके अपना अकाउं

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना लिस्ट | UP Disability Pension Yojana List | यूपी विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2020 | Uttar Pradesh Viklang Pension Yojana List 2020 | Viklang Pension Yojana List UP 2020 | यूपी विकलांग पेंशन योजना लिस्ट

उत्तर प्रदेश  सरकार द्वारा  विकलांग पेंशन योजना 2020  आरंभ की गई है| इस योजना द्वारा विकलांग व्यक्तियों को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान करवाई जाएगी|  उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2020 ( UP Disability Pension Yojana List ) जारी कर दी गई है| आप सूची में अपना नाम देख सकते हैं|  18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं| परंतु नागरिकों के न्यूनतम विकलांगता 40% होना अनिवार्य है|   यूपी  विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2020 ( Uttar Pradesh Viklang Pension Yojana List 2020 ) जारी कर दी गई है आप लिस्ट में नाम चेक सकते हैं|  यूपी विकलांग पेंशन योजना का लाभ वही नागरिक ले सकता है जो उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा व अन्य किसी प्रकार की पेंशन प्राप्त ना कर रहा हो| यदि कोई नागरिक पहले से ही पेंशन प्राप्त कर रहा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है| उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2020  आवेदन की स्थिति कैसे जांचें अपने आवेदन की स्थिति जाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर  क्लिक  करना होगा| इसके बाद  Step-1. पासवर्ड बनाने हेतु पंजीकरण करें  पर क्लिक करें| डायरेक्ट जाने के

यूपी जन्म प्रमाण पत्र | UP Birth Certificate | यूपी जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन | यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2020 | UP Birth Certificate 2020 | UP Birth Certificate Download | UP Birth Certificate Registration | UP Birth Certificate Apply Online | UP Janam Praman Patra | UP Janam Praman Patra 2020

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र (UP Birth Certificate) प्राप्त करने के लिए अब आपको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा यूपी जन्म प्रमाण पत्र (UP Birth Certificate Registration) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं| आप घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) की पूरी प्रक्रिया आप नीचे चेक कर सकते हैं|  जन्म प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि, स्थान तथा आयु को प्रमाणित करता है| इसलिए जन्म प्रमाण पत्र को बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है| किसी भी प्रकार का सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज | UP Janam Praman Patra 2020 बच्चे का नाम| जन्म तिथि| जन्म स्थान| माता पिता का व्यवसाय तथा पता| यदि बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ है| तो बच्चे को अस्पताल में ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करवाया जाता है यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| UP Birth Certificate Apply Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| वेबसाइट